नई दिल्ली, Corona Update देशभर में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर अब कम होता दिख रहा है. पिछले एक महीने से लगातार दैनिक मामले 1500 से कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटो में देश भर में कोरोना के 1,225 नए मामले सामने आए है, जबकि इस दौरान 28 लोगों की मौत हुई हैं. बीते 1 दिन में 1594 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल रिकवर मरीजों की संख्या 4 करोड़ 24 लाख से ऊपर चली गई है.
कोरोना के कुल मामले: 4 करोड़ 30 लाख 24 हजार 440
कोरोना एक्टिव केस: 14,307
कोरोना से कुल रिकवरी: 4 करोड़ 24 लाख 89 हजार
मौतें का आंकड़ा : 5 लाख 21 हजार 129
कोरोना के खिलाफ कुल वैक्सीनेशन: 184 करोड़ 6 लाख, 55 हजार
वहीं बात करे वैक्सीनेशन की तो देशभर में कोरोना के खिलाफ अब तक 184 करोड़ से ज़्यादा डोज दी जा चुकी है. अकेले कल देशभर में 22 लाख 27 हजार 307 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 184 करोड़ 6 लाख 55 हजार डोज़ दी जा चुकी हैं. लगातार कम होते कोरोना के मामलों के चलते मृत्यु दर में भी कमी आई है. हेल्थ बुलेटन के मुताबिक मृत्यु दर 1.21 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है. वहीं एक्टिव केस 0.03 फीसदी है. दुनियाभर में कोरोना के एक्टिव केस के मामलों में भारत 75वें स्थान पर है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि भारत में अमेरिका , ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत हुई है.
देशभर में कम होते कोरोना के मामलो को देखते हुए केंद्र सरकार ने हांलही में एक बड़ा ऐलान किया था. सरकार ने 31 मार्च के बाद कोरोना के सभी पाबंदियों को खत्म करने का ऐलान किया है. हालांकि इस दौरान मास्क और 2 गज की दूरी का नियम बरकरार रहेगा.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…