नई दिल्ली। देश में कोरोना महामरी का खतरा अभी कम होने का नाम नही ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना मामलें के उसके एक दिन पहले के मुकाबले में तीन हजार से अधिक एक्टिव केस सामने आए हैं। कल यानि बुधवार को कोरोना के 20 हजार ने अधिक सामने आए हैं। 20,139 नए […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामरी का खतरा अभी कम होने का नाम नही ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना मामलें के उसके एक दिन पहले के मुकाबले में तीन हजार से अधिक एक्टिव केस सामने आए हैं। कल यानि बुधवार को कोरोना के 20 हजार ने अधिक सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना महामारी का खतरा अभी थमा नहीं है। पिछले 1 दिन में भारत में 20 हजार से अधिक कोरोना के नए मामलें सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले 24 घंटों के दौरान में 16911 नए मामले प्रकाश में आए थे। इसका मतलब एक ही दिन में नए मरीजों की संख्या में तीन हजार से अधिक का उछाल आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना के 20,139 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान 16482 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।
अगर दूसरी तरफ वैक्सीनेशन के बारे में बात करें तो देश भर में अब तक 199 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। यानी अब हम 200 करोड़ डोज के माइलस्टोन के करीब ही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हर दिन सुबह पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से जु़ड़े अपडेट्स जारी किया जाता है। आंकड़ों के अनुसार रोजाना संक्रमण होने का दर 5.10 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.37 प्रतिशत का है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज यानि 14 जुलाई को जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 16,482 मरीज ठीक हुए हैं। और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,30,28,356 हो चुकी है। हालांकि अभी भी भारत में कोरोना के 1,36,076 सक्रिय केस मौजूद हैं। इस दौरान पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हुई है। जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 5,25,557 हो गई है।
भारत में 90 प्रतिशत से ज्यादा पात्र लोगों ने नहीं लगवाया बूस्टर डोज