नई दिल्ली। कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में 92% भारतीय जो कोरोना वैक्सीन की तीसरी, या बूस्टर खुराक के लिए पात्र हैं, उन्होंने अभी तक ये वैक्सीन नही लगवाया है।
कोरोना वायरस अभी भी भारत के अंदर तेजी से पांव पसार रहा है। प्रत्येक दिन देश के अंदर 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इसके बावजूद वैक्सीनेशन को लेकर एक हैरान कर देने वाले आंकड़ा सामने आ रहा हैं। जारी रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा वक्त में 92% भारतीय जो कोरोना वैक्सीन की तीसरी, या बूस्टर डोज लेने के लिए पात्र हैं, उन्होंने अभी तक ये वैक्सीन नहीं लिए हैं। वहीं पिछले बुधवार को सरकार द्वारा राष्ट्रीय 75-दिवसीय मुफ्त टीकाकरण अभियान का ऐलान किया गया है। इससे पता चलता है कि ये टीकाकरण अभियान देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है। पूर्ण संख्या में, भारत में लगभग 594 मिलियन वयस्क लोग बूस्टर डोज लेने में देर कर चुके हैं।
एक्सपर्ट के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट द्वारा निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाने के फैसले से इन आंकड़ों में और भी कमी आ सकती है। निशुल्क वैक्सीनेशन का यह फैसला सरकार द्वारा सभी वयस्कों के लिए कोविड -19 के खिलाफ टीकों की बूस्टर खुराक जारी करने के ठीक 95 दिन के बाद लिया गया है।
बता दें कि हाल के दिनों में जनता के बीच बूस्टर को आगे बढ़ाने के लिए यह दूसरी बड़ी नीतिगत घोषणा है। बीते 6 जुलाई को सरकार ने दूसरी खुराक और बूस्टर खुराक के बीच के अंतर को 6 से 9 महीने तक कम करने की घोषणा की थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों पर नजर डालने से लगता है कि बूस्टर डोज का मुफ्त टीकाकरण करने पर आंकड़ों में बहुत कमी आ सकती है।
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज संसद में जो कुछ भी…
भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लायन दोनों ही खिलाड़ी…
पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर…
कोहली को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट जल्द…
प्रभास अभिनीत बहुप्रतीक्षित रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर एक निराश करने वाली…
धक्का-मुक्की में घायल हुए फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को राम मनोहर लोहिया के…