नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा कोरोना रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 19,000 से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं। और इस दौरान 39 मरीजों की इस महामारी से मौत हो हुई है। देश में इतने हैं कुल कोरोना मरीज 31 जुलाई यानि आज […]
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा कोरोना रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 19,000 से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं। और इस दौरान 39 मरीजों की इस महामारी से मौत हो हुई है।
31 जुलाई यानि आज सुबह देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना के नए आंकड़ों को पेश किया गया। कोरोना के नए आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 1 दिन के दौरान कुल 19,673 ने संक्रमित सामने आए है। वहीं इस दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले लोगो की संख्या 39 रही। वहीं देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से बढकर 4,40,19,811 हो गई है।
भारत में कोविड-19 का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 4,40,19,811 हो गई है। वहीं बीते एक दिन के दौरान कोरोना संक्रमण से 39 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,26,357 हो गई है।
देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि जारी हैं। बता दें कि शनिवार को एक दिन में कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद देश में कुल मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 4,40,00,138 हो गई थी। वहीं इस जानलेवा महामारी से शनिवार को 44 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद मरने वाले लोगों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,26,312 पहुंच गई थी। वहीं, बीते दिन देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए केस सामने आये थे और संक्रमण से 32 मरीजो की मौत हुई थी।