नई दिल्ली। भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना के नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9062 नए एक्टिव मरीज सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 36 गंभीर मरीजों की मौत हुई है।
देश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है, दरअसल वायरस के संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी देखी गई है। जहां बीते हफ्ते तक हर लोग लगभग 14-15 हज़ार नए एक्टिव केस सामने आ रहे थे। वहीं अब ये आंकड़ा संख्या 10 हज़ार से नीचे आ गया है। भारत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 9,062 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 36 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या पहले से घटकर 1,05,058 हो गई है। जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 2.49 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
बता दें कि भारत में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी। इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गए थे। वहीं 19 दिसंबर 2020 को कोरोना केसों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई थी।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 14,917 नए एक्टिव केस सामने आए थे। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,17,508 पर पहुंच गई थी। इस दौरान 32 गंभीर मरीजो की मौत हुई थी, इसी के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,27,069 हो गई थी।
Asia Cup 2022: ये टीम बिगाड़ सकती है एशिया कप में भारत का खेल, रोहित को रहना होगा बेहद सतर्क
IND vs ZIM: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये घातक खिलाड़ी चोटिल होकर जिम्बाब्वे सीरीज से हुआ बाहर
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…