नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के संक्रमित मरीजों का ग्राफ जितनी तेजी के साथ बढ़ रहा था। आज उतनी ही तेजी से घट भी रहा है। वहीं कोरोना के साथ-साथ अब मंकीपॉक्स ने भी देश में दस्तक दे दी है, जिससे सतर्क रहना बेहद जरुरी है। 1 लाख 47 हजार हैं […]
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के संक्रमित मरीजों का ग्राफ जितनी तेजी के साथ बढ़ रहा था। आज उतनी ही तेजी से घट भी रहा है। वहीं कोरोना के साथ-साथ अब मंकीपॉक्स ने भी देश में दस्तक दे दी है, जिससे सतर्क रहना बेहद जरुरी है।
कोरोना के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन यानि सोमवार को जारी कोरोना आंकड़ो के अनुसार जहां 16 हजार से अधिक नए एक्टिव केस मिले थे। वहीं आज जारी नए आंकड़ों के अनुसार कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर 14,830 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। अब देश में कुल एक्टिव मरीजों (Active Cases) की संख्या पहले से घटकर 1 लाख 47 हजार हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से मंगलवार की सुबह जारी कोरोना के नए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर 14,830 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इस दौरान 36 लोगों की इस महामरी से मौत हुई हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि एक दिन के दौरान 18,159 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ अब कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 4,32,46,829 हो गई है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) की संख्या पहले से घटकर 0.34 फीसदी हो गई है। जबकि भारत में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.47% दर्ज की गई है। अब देश में कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48% फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.53 प्रतिशत हो गई है। गौरतलब है कि देश ने हाल में ही 200 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार किया था। जो अब 202.5 करोड़ के पार पहुंच चुका है। पिछलें 24 घंटे के अंदर (Corona Vaccination) वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 4,26,106 लोगों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है।