नई दिल्ली: भारत में एक तरफ जहां त्योहारों का सीजन के चलते सड़क और बाजार पर चहल-पहल बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 71 लाख के पार पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह तक देश में कोरोना के मामले 71,20,538 हो गए हैं वहीं 24 घंटों में 816 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई है. इस तरह कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 1,09,150 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,61,853 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 61,49,535 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं,
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में 71,559 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के विस्तार की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 110 दिन में एक लाख के पार पहुंचे थे, जबकि इसके बाद 59 दिन में मामले 10 लाख से ज्यादा हो गए. देश में कोविड-19 की वजह से मृत्युदर 1.53 प्रतिशत है वहीं रिकवरी रेट 86.36 फीसदी है, पॉजिटिविटी रेट 6.7 प्रतिशत है तो वहीं कुल 12.1 प्रतिशत मामले एक्टिव हैं.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में भारत विश्व में दूसरे पायदान पर है. भारत से ऊपर अमेरिका है जहां 77 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले हैं, वहीं भारत में संक्रमितों की संख्या 71 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुकी है. तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 50 लाख को पार कर चुकी है, वहीं 12,91,687 मामलों के साथ रूस चौथे और कोलंबिया 9,11,316 पांचवें नंबर पर है. भारत में राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट बाकी देशों के मुकाबले काफी अच्छा है इसलिए भारत में अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत काफी कुछ खोल दिया गया है.
DU First Cut Off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की कटऑफ लिस्ट आनी शुरू, कल से एडमिशन शुरू
School Reopen: जानें स्कूल कैसे और कितनी शिफ्ट में खुलेंगे, राज्यों को मिला ये अधिकार
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…