India Corona Update: देश में कोरोना का प्रकोप जारी, बीते 24 घंटे में आए 20,408 नए केस, 54 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना का कुल 20,408 नए केस सामने आए हैं। अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसो की संख्या 1,43,384 हो गई है। 1,43,384 हैं कुल एक्टिव केस भारत में कोरोना वायरस के दैनिक आंकड़ों में फिर से […]

Advertisement
India Corona Update: देश में कोरोना का प्रकोप जारी, बीते 24 घंटे में आए 20,408 नए केस, 54 मरीजों की मौत

SAURABH CHATURVEDI

  • July 30, 2022 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना का कुल 20,408 नए केस सामने आए हैं। अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसो की संख्या 1,43,384 हो गई है।

1,43,384 हैं कुल एक्टिव केस

भारत में कोरोना वायरस के दैनिक आंकड़ों में फिर से इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कस यानि शनिवार (30 जुलाई) की सुबह जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 20,408 नए केस सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान कुल 20,958 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोविड-19 से 54 कुल लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 5.05 फीसदी से अधिक है। बीते 24 घंटे में कोरोना के आए ताजा मामलों के कारण अब देश में कुल कोरोना आंकड़ों की 1,43,384 हो गई है।

एक्टिव केसो में आई कमी

गौरतलब है कि में बीते दिन पंजीकृत सक्रिय मरीजों की संख्या 1,43,988 थी। वहीं 24 घंटे में कोरोना एक्टिव केस लोड में 604 केसो की कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.33 फीसदी शामिल है। वहीं अब देश में कोरोना वैक्सीनेशन की संख्या 2,03,94,33,480 हो गई है। बीते एक दिन के दौरान कुल 33 लाख 87 हजार 173 वैक्सीन डोज दी गई है।

देश में कुल 5,26,312 मौत

भारत में फिलहाल कोरोना का रिकवरी रेट 98.48 फीसदी और वहीं अब कुल रिकवरी डेटा 4,33,30,442 है। बीते दिन हुए 54 मौतों के साथ अब देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,26,312 हो गई है। बता दें की भारत में कोविड-19 महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 68 रन से जीता भारत, कार्तिक ने खेली तूफानी पारी

Commonwealth Games: 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ बर्मिंघम में आगाज, जानिए इस बड़े टूर्नामेंट का इतिहास

Advertisement