नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में फिर उछाल आ रहा है। कोरोना के नए एक्टिव केसों की संख्या में पिछले 24 घंटो के दौरान एक दिन पहले की तुलना में कुल 23 फिसदी की वृद्धि हुई है। जिसके अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों (Covid-19 Active Cases) की संख्या 1 लाख 45 […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में फिर उछाल आ रहा है। कोरोना के नए एक्टिव केसों की संख्या में पिछले 24 घंटो के दौरान एक दिन पहले की तुलना में कुल 23 फिसदी की वृद्धि हुई है। जिसके अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों (Covid-19 Active Cases) की संख्या 1 लाख 45 हजार 26 है। हालांकि एक दिन में वायरस से संक्रमित 20 हजार 742 मरीज ठीक भी हुए हैं।
पूरे दुनिया में कोरोना महामारी से जंग अब तक जारी है। देश में भी कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले बेहद डराने वाले हैं। भारत में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है। बुधवार को जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 18,313 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में करीब 23 फीसदी अधिक हैं। वहीं, इस दौरान 57 मरीजों की जान चली गई है। हालांकि राहत की बाद ये है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 20 हजार 742 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।
बीते 24 घंटे में आए नए कोरोना केसो के कारण अब एक्टिव मामलों (Covid-19 Active Cases) की संख्या 1 लाख 45 हजार 26 हो गई है। बता दें कि इससे पहले देश में मंगलवार को कोरोना के 14, 830 नए कोविड केस दर्ज किए गए थे। वहीं इस दौरान 36 संक्रमितों की मौत हुई थी।
भारत में एक बार फिर से कोरोना के नए केसो में इजाफा देखा जा रहा है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 18,313 नए कोरोना एक्टिव मरीज सामने आए हैं। गौरतलब है कि बीते दिन की तुलना में कोरोना के केस में आज करीब 23 फीसदी का इजाफा हुआ है। कोरोना वायरस की वजह से 57 संक्रमितों की जान चली गई है, इस आंकड़ें के बाद भारत में अब तक इस बीमारी हुई मौत की संख्या 5 लाख 26 हजार 167 तक पहुंच गई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया