Advertisement

India Corona Update: देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 20,000 से ज्यादा नए एक्टिव केस, 70 मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी एक फिर कहर बरपा रहा है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 20,551 नए एक्टिव मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान कोरोना […]

Advertisement
India Corona Update: देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 20,000 से ज्यादा नए एक्टिव केस, 70 मौत
  • August 5, 2022 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी एक फिर कहर बरपा रहा है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 20,551 नए एक्टिव मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से 70 मरीजों की मौत हो गई।

70 मरीजो की हुई मौत

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह खतरनाक बीमारी हर दिन नए लोगों को अपना शिकार बना रहा है, इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है और ये सिलसिला अभी भी जारी है। शुक्रवार यानि आज सुबह 8.00 बजे भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के ताजा रिपोर्ट पेश किए गए। इन रिपोर्ट के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20,551 नए एक्टिव मामले सामने आए हैं। जबकि 70 गंभीर मरीजो की इससे मौत हो गई।

5.14% है दैनिक पॉजिटिविटी दर

बता दें कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 21,595 लोग ठीक हुए। वहीं नए संक्रमितो का पता चलने के बाद देश में अभी वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,35,364 हो गई हैं। वहीं कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी दर 5.14% है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा हुआ इतना

बीते एक दिन में 70 मरीजो के दम तोड़ने के साथ ही अब देश में कोरोना से 52,6,600 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं, इस बीमारी से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 43,445,624 पहुंच गई है। और इसी के सात राहत की बात ये भी है कि भारत में वैक्सीनेशन की संख्या 2,05,59,47,243 के आंकड़े को छू गया है।

CWG 2022: भारत को मिला 20वां पदक, पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने जीता गोल्ड

Advertisement