नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में फिर बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार की सुबह जारी हुए कोरोना के नए रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 5,379 नए कोरोना के एक्टिव मामलें सामने आए हैं। ये आंकड़ा पिछले दिन की तुलना में ज्यादा है।
देश में कोरोना के दैनिक मामलों में फिर उछाल देखा जा रहा है। हालांकि पिछले कई दिनों से इसकी संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। भारतीय स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर नए पेश किए जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में इस वैश्विक महामारी से जुड़े कुल 5,379 नए केस प्रकाश में आए हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले 4,417 नए एक्टिव केस सामने आए थे।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पूरे भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 04 करोड़ 38 लाख 93 हजार 590 हो गई है। वहीं इस दौरान इससे ठीक होने वाले लोगों का दर 98.70 फीसदी हो गई। कोरोना के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 50,594 है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान 16 गंभीर मरीजों की इस घातक महामारी से मौत हुई है।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 6 सितंबर यानि मंगलावर को सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े पेश किए गए थे, जिसके मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में इस महामारी के 4,417 नए एक्टिव मरीज सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 23 गंभीर मरीजों ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ा। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस दौरान कोरोना से कुल 6,032 लोग ठीक भी हुए हैं। एक दिन पहले एक्टिव मामलों की कुल संख्या 52,336 हो गई थी। बता दें कि इस दौरान देश में कोरोना से कुल 4 करोड़ 38 लाख 86 हजार 496 लोग ठीक हो चुके थे।
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…