Advertisement

India Corona Update: देश में पिछले दिन की अपेक्षा फिर बढ़े कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में 16 की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में फिर बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार की सुबह जारी हुए कोरोना के नए रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 5,379 नए कोरोना के एक्टिव मामलें सामने आए हैं। ये आंकड़ा पिछले दिन की तुलना में ज्यादा है। 5,379 कोरोना मरीजों की […]

Advertisement
India Corona Update: देश में पिछले दिन की अपेक्षा फिर बढ़े कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में 16 की मौत
  • September 7, 2022 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में फिर बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार की सुबह जारी हुए कोरोना के नए रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 5,379 नए कोरोना के एक्टिव मामलें सामने आए हैं। ये आंकड़ा पिछले दिन की तुलना में ज्यादा है।

5,379 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में फिर उछाल देखा जा रहा है। हालांकि पिछले कई दिनों से इसकी संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। भारतीय स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर नए पेश किए जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में इस वैश्विक महामारी से जुड़े कुल 5,379 नए केस प्रकाश में आए हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले 4,417 नए एक्टिव केस सामने आए थे।

50,594 हैं कोरोना के सक्रिय केस

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पूरे भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 04 करोड़ 38 लाख 93 हजार 590 हो गई है। वहीं इस दौरान इससे ठीक होने वाले लोगों का दर 98.70 फीसदी हो गई। कोरोना के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 50,594 है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान 16 गंभीर मरीजों की इस घातक महामारी से मौत हुई है।

1 दिन पहले आए थे 4,417 नए केस

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 6 सितंबर यानि मंगलावर को सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े पेश किए गए थे, जिसके मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में इस महामारी के 4,417 नए एक्टिव मरीज सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 23 गंभीर मरीजों ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ा। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस दौरान कोरोना से कुल 6,032 लोग ठीक भी हुए हैं। एक दिन पहले एक्टिव मामलों की कुल संख्या 52,336 हो गई थी। बता दें कि इस दौरान देश में कोरोना से कुल 4 करोड़ 38 लाख 86 हजार 496 लोग ठीक हो चुके थे।

 

Advertisement