नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों एक बार फिर तेजी दिखाई दे रही है। इसमें करीब 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 16906 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 45 लोगों की इस वैश्विक महामारी के कारण मौत भी हुई है।
देश में कोरोना के मामलों में फिर एक बार इजाफा होता हुआ दिख रहा है। एक दिन के बाद ही कोरोना के नए केसो में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानि बुधवार को सुबह कोरोना को लेकर नया अपडेट जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,906 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन पहले यानि मंगलवार को कुल कोरोना मरीजों के 13,615 मामले दर्ज किए गए थे।
बता दें कि देश में एक्टिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 15,447 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब कोरोना के एक्टिव मामले पहले बढ़कर 1 लाख 32 हजार 457 हो गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक अब तक 4 करोड़ 30 लाख 11 हजार 874 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटो के दौरान 45 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में अब तक कुल 5 लाख 25 हजार 519 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…