नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केसो की संख्या 50,000 से नीचे हो गई हैं। सामने आए 6,093 नए एक्टिव केस कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत के लिए एक […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केसो की संख्या 50,000 से नीचे हो गई हैं।
कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हजार से नीचे आ गई है। शुक्रवार यानि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया। जिसके अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,093 नए एक्टिव केस सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,84,729 हो गई, जबकि जबकि इलाज करा रहे लोगों की संख्या यानी एक्टिव केसों का आंकड़ा पहले से घटकर 49,636 हो गया है।
भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 31 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,121 पर पहुंच गई है। मौत के इन आंकड़ों में वे 13 मरीज भी शामिल हैं, जिनके नाम कोरोना से मौत के आंकड़ों का फिर से मिलाते हुए केरल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।
जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मरीजों की संख्या पहले से घटकर 49,636 रह गई है, जो कुल एक्टिव केस का 0.11 फीसदी है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 706 की कमी दर्ज की गई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर पहले से बढ़कर 98.70 फीसदी हो गई है।