नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर अभी भारत के अंदर से पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। हालांकि, कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते कुछ दिनों में गिरावट देखी गई थी। लेकिन आज यानी बुधवार भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के ताजा आंकड़े पेश किए गए जो बेहद चिंता जनक है। इन आंकड़ों मुताबिक, […]
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर अभी भारत के अंदर से पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। हालांकि, कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते कुछ दिनों में गिरावट देखी गई थी। लेकिन आज यानी बुधवार भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के ताजा आंकड़े पेश किए गए जो बेहद चिंता जनक है। इन आंकड़ों मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 10,649 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस महामारी से 10,677 मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से घर चल गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा बुधवार यानि आज सुबह जारी कोरोना को लेकर ताजा जानकारी शेयर की गई जिसके मुताबिक, अभी देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल 96 हजार 442 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक कुल 4,37,44,301 लोगों ने इस वायरस को मात दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक भारत में 2,10, 58, 83, 682 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
बता दें कि देश में संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 36 और लोगों की मौत होने के बाद मृतको की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5 लाख 27 हजार 452 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अब तक 88.24 करोड़ लोगो के कोविड टेस्ट कराए गए हैं। वहीं कोरोना का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.88 प्रतिशत और डेली पॉजिटिविटी रेट 3.75 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.59 फीसदी है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार की सुबह 8.00 बजे कोरोना को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया था, जिसके मुताबकि पिछले 1 दिन के दौरान देश में 8,586 सक्रिय मरीज सामने आए थे, वहीं इस दौरान 48 गंभीर मरीजों की इस महामारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद कुल मृतको की संख्या पहले से बढ़कर 5,27,416 हो गई थी। वहीं सक्रीय मरीजों की संख्या में पिछले दिन की तुलना में 1,142 की कमी दर्ज की गई थी।