India Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,923 नए मामले, 17 लोगों कि हुई मौत

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह कोरोना मामले में नया उछाल देखने को मिला था और 18 जून को 13,000 से अधिक मामलों मामलो की पुष्टि हुई थी जिसके बाद मरीजों की संख्या में काफी गिरावट देखी गई। पिछले पांच दिनों में यह पहली बार है कि देश में 10,000 से कम मामले सामने आए हैं, यहां तक ​​कि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 79,313 हो गई, जो कि कुल केस का 0.18 प्रतिशत है। पिछलें 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना से जान गंवाने लोगो की संख्या 5,24,873 पहुंच गई है।

दिल्ली में हो रही है बढ़ोतरी

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना का दर 10 प्रतिशत रहा और 6 लोगों कि मौत हुई है और 1221 मरीज स्वस्थ हुए। बता दें कि राजधानी में कोरोना के मामलों मे कुछ दिनो से बढ़ोत्तरी देखी गयी

UP में है 2825 एक्टिव केस

बात अगर यूपी कि करें तो यहां पर कोरोना का मिलाजुला प्रभाव मिला यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है, UP का स्वास्थ विभाग कोरोना को लेकर सर्तक है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 467 नये मरीज मिले जिसमें से 130 मरीज अकेले लखनऊ में सामने आये, लखनऊ में एक्टिव केस 590 है। और प्रदेश में एक्टिव मरीजो कि कुल संख्या 2825 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने किया सतर्क

बता दें की कोरोना को लेकर सरकार और डॉक्टर द्वारा लगातार लोगो को सर्तक किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना गया नही है। हमें कोरोना से लगातार सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होने लोगो से अपील कि है पहले और दूसरे लहर में लोगो ने कोरोना से बचाव के लिए जिन तरीकों को अपनाया था उनकों न छोड़े और लगातार सावधानी बरतें

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

2345 new coronavirus casescoronaCorona CasesCorona cases in indiaCorona Newscorona news in hindicorona news latestcorona news updatecorona news update im hindicorona update
विज्ञापन