नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,140 की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट में 2.60 प्रतिशत दर्ज की […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,140 की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट में 2.60 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.15 फीसदी रही। कोरोना महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 4,38,80,464 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।
भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार यानि आज सुबह कोरोना को लेकर ने रिपोर्ट्स पेश किए गए। इसके अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 5,910 नए एक्टिव केस सामने आए। वहीं कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 4,44,62,445 हो गई है। वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई जो पहले से घटकर 53,974 रह गई है।
जारी किए गए कोरोना के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 16 गंभीर मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद जान गंवाने से मृतकों की संख्या पहले से बढ़कर 5,28,007 हो गई है। बता दें कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है, जबकि कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 फीसदी हो गई है।