India Corona Update: भारत में बीते 24 घंटे के दौरान मिले 4,369 कोरोना एक्टिव केस, 20 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों एक बार फिर कमी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,369 नए एक्टिव केस मिले हैं। जबकि इस दौरान 20 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। पहले की तुलना में आई कमी देश […]

Advertisement
India Corona Update: भारत में बीते 24 घंटे के दौरान मिले 4,369 कोरोना एक्टिव केस, 20 की मौत

SAURABH CHATURVEDI

  • September 13, 2022 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों एक बार फिर कमी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,369 नए एक्टिव केस मिले हैं। जबकि इस दौरान 20 गंभीर मरीजों की मौत हो गई।

पहले की तुलना में आई कमी

देश में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आज राहत भरी खबर सामने आ रही है। आज भी भारत में कोरोना के डेली एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक आज कोरोना के कुल 5 हजार से कम नए केस सामने आए हैं। मंगलवार यानि आज सुबह 8.00 बजे भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के नए आंकड़ें को पेश किया गया है। जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 4,369 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 20 गंभीर मरीजों की मौत हुई। बता दें कि एक दिन पहले 5,221 नए मरीज की पुष्टी हुई थी, जबकि 15 लोगों ने दम तोड़ा था।

46,347 हैं कुल एक्टिव केस

राहत की बात ये भी रही कि इस दौरान 5,178 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। इसी के साथ कोविड-19 के कुल एक्टिव केसों की संख्या पहले से घटकर 46,347 हो गई है, जो एक दिन पहले के एक्टिव केसों की संख्या में 829 कम है। देश में अब तक वायरस से 4 करोड़ 45 लाख 4 हजार 949 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

एक दिन पहले 15 की मौत

भारतीय स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 5,221 नए कोरोना के सक्रीय मरीज सामने आए थे, जबकि इस दौरान 15 गंभीर मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि राहत की बात ये रही थी कि एक दिन में 5,975 मरीज इस घातक बीमारी से ठीक होकर घर चले गए थे। इस दौरान देश में कोरोना वायरस के कुल 47,176 एक्टिव केस मौजूद थे।

Advertisement