नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,073 नये मामलें आए और 21 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना से फिर डर का माहौल है देश में पिछलें 24 घंटे में कोविड के 17,073 नए मामले देखने को मिले हैं, जिससे देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगो की संख्या बढ़कर 4,34,07,046 हो गई है। बता दें कि पिछलें 24 घंटे में कोरोना से 21 लोगों की जान जा चुकी हैं। अब देश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगो की कुल संख्या बढ़कर 5,25,020 हो गया है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों इजाफा देखने को मिल रहा है।
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिए गए आकड़े के अनुसार पिछले एक दिन में उपचाराधीन मरीजो की संख्या में 1,844 की बढ़ोतरी दर्ज की गई, इसके अलावा मरीजों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर 98.57 प्रतिशत रहा है। देश में कोरोना से हर दिन संक्रमित होने वाले मरीजों का दर 5.62 प्रतिशत है। जबकि एक सप्ताह में लोग 3.39% की दर से संक्रमित हो रहे है। देश में अब तक टोटल 4,27,87,606 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वाले लोगों का मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 197.11 करोड़ से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है।
भारत के जिन 5 राज्यों से कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिले हैं, उनमें महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां पिछले दिन कोरोना के 6,493 नए मामलें देखने को मिले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर केरल है जहां 3,378 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद क्रमश दिल्ली में 1,891, तमिलनाडु में 1,472 और यूपी में 572 कोरोना मरीज मिले हैं। भारत में आए नए केसो का 80.87 प्रतिशत सिर्फ इन पांच राज्यों से हैं। अकेले महाराष्ट्र से 38.03 प्रतिशत केस मिलें हैं।
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…