Advertisement

India Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के आए 16,866 नए केस, 40 से ज्यादा मरीजों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता हुआ देखा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज यानि मंगलवार की सुबह जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,866 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 41 कोरोना संक्रमितों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा […]

Advertisement
India Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के आए 16,866 नए केस, 40 से ज्यादा मरीजों की मौत
  • July 25, 2022 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता हुआ देखा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज यानि मंगलवार की सुबह जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,866 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 41 कोरोना संक्रमितों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी।

एक दिन में आए 16,866 नए कोरोना केस

देश में कोरोना का प्रकोप फिर बढ़ रहा है भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,866 नए केस सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,39,05,621 हो गई है। वहीं 168 दिन बाद दैनिक संक्रमण दर 7 फीसदी के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 41 और लोगों की मौत हो गई है, इसके बाद मृतकों की कुल संख्या पहले बढ़कर 5,26,074 हो गई है। वहीं भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पहले घटकर 1,50,877 हो गई है, जो कुल कोरोना मामलों का 0.34 फीसदी है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,323 की कमी दर्ज की गई है। अब मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.46 फीसदी हो गया है।

87.27 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 7.03 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.49 फीसदी है। वहीं भारत में अभी तक 87.27 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है, जिनमें से 2,39,751 लोगों की जांच पिछले एक दिन में की गई है। पूरे देश में अब तक कुल 4,32,28,670 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और और इससे मरने वाले लोगों का मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 202.17 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

ऐसे बढ़ा करोना का संक्रमण

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। कोरोना संक्रमण के कुल केस 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए थे। वहीं पूरे देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना केस एक करोड़ से अधिक हो गए थे। बता दें कि पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीं इस साल 25 जनवरी को कोरोना के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली इकलौती क्रिकेट टीम है भारत

अक्षर पटेल की तूफानी पारी में उड़ी कैरिबियाई टीम, चोटिल हुए जडेजा की कारण मिली थी टीम में जगह

Advertisement