नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ो के अनुसार देश में कोरोना की डेली पॉजिटिविटी दर 4.85 फीसदी है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या में 2153 का इजाफा हुआ है। अब कुल एक्टिव केस पहले से बढ़कर 1,13,864 हो गए हैं, और देश में कुल 24 मरीजों की मौत हुई […]
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ो के अनुसार देश में कोरोना की डेली पॉजिटिविटी दर 4.85 फीसदी है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या में 2153 का इजाफा हुआ है। अब कुल एक्टिव केस पहले से बढ़कर 1,13,864 हो गए हैं, और देश में कुल 24 मरीजों की मौत हुई है। जिनमें सबसे ज्यादा 6 मरीजों की जान महाराष्ट्र में गई है।
देश में कोविड के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह कोरोना आंकड़ो को जारी करके बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 16,135 नए केस मिले हैं, वहीं इस दौरान 24 लोगों की मौत दर्ज की गई है। एक दिन पहले के मुकाबले केसों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई है। रविवार के दिन 16,103 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना का दैनिक सकरात्मकता दर 4.85 फीसदी है और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,864 हो गई है.
बता दें कि रविवार को लगातार दो दिनों तक 17 हजार से ज्यादा नए केस मिलने के बाद नए मरीजों की संख्या कमी दर्ज की गई थी। रविवार 16,135 मरीज मिलने से पहले शनिवार को 17,092, शुक्रवार को 17,070 और 30 जून को 14,506 मरीजों की संख्या दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13958 हैं। वहीं सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 3918 कोरोना मरीज, केरल में 3611 और तमिलनाडु में 1487 मरीजों ने कोरोना को मात दी। वहीं भारत में अब तक 4,28,79,477 लोग कोरोना से जीत चुके हैं