India Corona Update : देश में कोरोना के 14,506 नए मामलें, 30 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देश में पिछलें 24 घंटो के दौरान कोविड के 14,506 नए मरीजों की पुष्टी हुई है। वहीं इस दौरान 30 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। कोरोना के दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.35 फिसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3.30 प्रतिशत है। अब पूरे देश में लगभग 1 लाख कोरोना मरीजों की संख्या हो गई है।

मरीजों की संख्या में 23 फिसदी का उछाल

देश में कोरोना का प्रकोप फिर देखने को मिल रहा है, महामारी थमने का नाम ही नही ले रहा है। कोरोना के उतार-चढ़ाव सिलसिला लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के तरफ से बुधवार को जानकारी दी गई कि पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे देश में कोविड के 14,506 नए कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है, और 30 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि पिछलें दिन के मुकाबलें में मरीजों की संख्या में 23 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 1 लाख पहुंच चुकी है। दैनिक सकरात्मकता दर 3.35 फिसदी और साप्ताहिक सकरात्मकता दर 3.30 प्रतिशत हो गई है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम सहित एक मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में राजनितिक संकट के बीच वहां के नेताओं को कोरोना भी अपने चपेट में ले रहा है। बता दें कि कुछ दिनो पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। अब इसके बाद राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

2902 मरीजों की हुई बढ़ोतरी

बता दें कि देश में मंगलवार को कोविड केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिली, इस दिन 11,793 नए कोरोना मामलों की पुष्टी हुई। वहीं सोमवार के दिन 17,073 कोरोना मरीज और रविवार को 11,739 मरीजों की पुष्टी दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछलें दिन की अपेक्षा एक्टिव केसों की संख्या में 2902 मरीजों की बढ़ोतरी हई है। अब देश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 99,602 है, जो टोटल कोरोना केसों का 0.23 प्रतिशत है। इसमें सबसे अधिक 748 सक्रिय केस तमिलनाडु, 679 बंगाल और 630 कर्नाटक में कोरोना मामलें बढ़े, वहीं दिल्ली में सक्रिय केसो की संख्या में 71 की कमी देखी गई।

Tags

073 new covid cases45% jump in covid casesCoronavirus Cases Todaycoronavirus deathCoronavirus in Indiacoronavirus india highlightscovid 19Covid 19 newsCOVID 19 UPDATEcovid cases today
विज्ञापन