नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देश में पिछलें 24 घंटो के दौरान कोविड के 14,506 नए मरीजों की पुष्टी हुई है। वहीं इस दौरान 30 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। कोरोना के दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.35 फिसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3.30 प्रतिशत है। अब पूरे देश में लगभग 1 लाख कोरोना मरीजों की संख्या हो गई है।
देश में कोरोना का प्रकोप फिर देखने को मिल रहा है, महामारी थमने का नाम ही नही ले रहा है। कोरोना के उतार-चढ़ाव सिलसिला लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के तरफ से बुधवार को जानकारी दी गई कि पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे देश में कोविड के 14,506 नए कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है, और 30 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि पिछलें दिन के मुकाबलें में मरीजों की संख्या में 23 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 1 लाख पहुंच चुकी है। दैनिक सकरात्मकता दर 3.35 फिसदी और साप्ताहिक सकरात्मकता दर 3.30 प्रतिशत हो गई है।
महाराष्ट्र में राजनितिक संकट के बीच वहां के नेताओं को कोरोना भी अपने चपेट में ले रहा है। बता दें कि कुछ दिनो पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। अब इसके बाद राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि देश में मंगलवार को कोविड केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिली, इस दिन 11,793 नए कोरोना मामलों की पुष्टी हुई। वहीं सोमवार के दिन 17,073 कोरोना मरीज और रविवार को 11,739 मरीजों की पुष्टी दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछलें दिन की अपेक्षा एक्टिव केसों की संख्या में 2902 मरीजों की बढ़ोतरी हई है। अब देश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 99,602 है, जो टोटल कोरोना केसों का 0.23 प्रतिशत है। इसमें सबसे अधिक 748 सक्रिय केस तमिलनाडु, 679 बंगाल और 630 कर्नाटक में कोरोना मामलें बढ़े, वहीं दिल्ली में सक्रिय केसो की संख्या में 71 की कमी देखी गई।
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए…
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…