नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से इस महामारी के नए आंकड़ों में कमी देखी जा रही है। देश की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 13,272 नए मरीज की पुष्टि […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से इस महामारी के नए आंकड़ों में कमी देखी जा रही है। देश की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 13,272 नए मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान 36 गंभीर मरीजों की मौत हो गई।
भारतीय स्वास्थ विभाग द्वारा शनिवार को सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस के अपडेट को लेकर जानकारी शेयर की गई। इस जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,272 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। जिससे अब इस महामारी से संक्रमित हुए सभी मरीजों की संख्या 4,43,27,890 हो गई है। वहीं इस दौरान इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पहले से घटकर 1,01,166 हो गई है। बता दें कि पिछले एक दिन के दौरान 36 मरीजों की इस महामरी से मौत हो गई जिसके बाद कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,27,289 हो गई है।
जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 664 की कमी दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 4.21 फीसदी, जबकि वीकली पॉजिटिविटी दर 3.87 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं कोरोना से उबरने वाले संक्रमितों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 4,36,99,435 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। वहीं, पूरे देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.40 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
बता दें कि भारत में सात अगस्त 2020 को मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ऊपर पहुंच गई थी। वहीं इसके बाद कोरोना के कुल केस 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
IND vs ENG: क्रिकेट करियर से संन्यास ले सकती हैं झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में हुआ चयन
IND vs ENG: इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, झूलन गोस्वामी की प्लेइंग-11 में वापसी!