Advertisement

India Corona Update: 24 घंटे में आए 12,751 नए कोरोना केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 1.31 लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,751 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी इस दौरान 1,372 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। 42 मरीजों की मौत वैश्विक […]

Advertisement
India Corona Update: 24 घंटे में आए 12,751 नए कोरोना केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 1.31 लाख के पार
  • August 9, 2022 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,751 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी इस दौरान 1,372 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

42 मरीजों की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर भारत के लिए राहत की खबर है। क्योंकी देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। भारत में सोमवार को कोरोना के 13 हजार से कम नए केस सामने आए हैं। इससे पहले भारत में पिछले कई हफ्तों से कोविड के नए मामले 15,000 से 20,000 के बीच ही स्थिर बने हुए थे। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,751 नए एक्टिव मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही 42 गंभीर मरीजों की इससे मौत हो गई। इससे पहले कल यानि सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 16,167 नए एक्टिव केस दर्ज किए गए थे जबकि 41 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में भी 3,416 की कमी दर्ज की गई है।

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी

देश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना का ताजा रिपोर्ट पेश किया गया। जिसके अनुसार पूरे भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 12,751 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 1,31,807 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये रही की इस दौरान 16,412 मरीज इस खतरनाक बिमारी से ठीक भी हो चुके हैं। अगर बात एक दिन पहले यानि 8 अगस्त की करें तो इस दिन कोविड के 16,167 नए मामले दर्ज किए गए थे। 7 अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और 3 अगस्त को 17,135 नए कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं।

Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Asia Cup 2022: एशिया कप के लिये भारतीय टीम में 2 खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी, अकेले दम पर जिताएंगे मैच

Advertisement