नई दिल्ली. हाल ही में बीते शनिवार यानी 16 नवंबर को भारत ने 2,000 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाले अग्नि 2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिशा के बालासोर में किया गया है. इतना ही नहीं इस परीक्षण को इसलिए अहम बताया जा रहा है क्योंकि भारत पहली बार रात में इस मिसाइल का परीक्षण किया है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि ये मिसाइल 2000 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को भी जड़ से खत्म कर सकती है. इस मिसाइल का परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड द्वारा किया गया है.
इसके अलावा ये अग्नि 2 बैलिस्टिक मिसाइल 20 मीटर लंबी होती है और ये 1000 किलो तक का वजन ले जाने में भी सक्षम है. साथ ही खास बात यह है कि इस मिसाइल को पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस मिसाइल को डीआरडीओ की एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी ने तैयार किया है. साथ ही इसको इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बनाया गया है.
इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस अत्याधुनिक नैविगेशन सिस्टम से युक्त मिसाइल में काफी बेहतरीन कमांड और कंट्रोल सिस्टम शामिल किए गए है, जो कंट्रोल और दिए घए कमांड को अच्छी तरह से पकड़ सकता है. साथ ही ये मिसाइल अग्नि सीरीज मिसाइल का एक हिस्सा है. साथ ही इस सीरीज में 700 किमी तक जाने वाली अग्नि 1 मिसाइल और 3,000 किलोमीटर तक जाने वाली अग्नि 3 मिसाइल भी शामिल हैं. इनके अलावा लंबी दूरी तक घात करने वाली अग्नि 4 और अग्नि 5 मिसाइल भी इस सीरीज का एक अहम हिस्सा हैं.
Also Read…
बता दें कि इस मिसाइल का परिक्षण भारतीय सेना की रणनीतिक बल कमांड ने रात करीब 7 बज कर 32 मिनट पर बालासोर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप के कॉम्पलेक्स 4 से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज तक किया. इस मिसाइल की परिक्षण से सेना को बिना रक्षा वैज्ञानिकों के मदद से मिसाइल परीक्षण करने की क्षमता का पता और आगे के लिए परिक्षण करने का बल मिलेगा. इसके अलावा ये मिसाइल ठोस ईंधन प्रणाली पर आधारित है.
Sanjay Raut on NDA: शिवसेना ने उठाए एनडीए के अस्तित्व पर सवाल, कहा- पहले जैसा माहौल नहीं रहा
लखनऊ : आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है। इस मौके पर…
बताया जा रहा है कि 8 में से 4 गाड़ियों दिल्ली में रखी जाएंगी। सीएम…
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित एक प्रमुख अभयारण्य है, जहां…
केरल के वायनाड जिले में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और उनके बेटे ने एक…
बांग्लादेश का अचानक पाकिस्तान प्रेम किसी को भी पच नहीं रहा है। मोहम्मद यूनुस के…
भगवा पार्टी में संगठन चुनाव चल रहा है और नीचे से ऊपर तक तब्दीली हो…