नई दिल्लीः भारत और चीन में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी को लेकर तनातनी जारी है। विपक्षी दल इसको लेकर भाजपा सरकार को घेरते रहती है। इस बीच पूर्व भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा कि भारतीय क्षेत्र का कितना हिस्सा चीन ने कब्जाया है। इसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा।
स्वामी ने कहा कि मेरी रिट याचिका पर इस साल अप्रैल के पहले हफ्ते में दिल्ली हाईकोर्ट के एक जज सुनवाई करेंगे। इस याचिका में केंद्रीय सूचना आयोग को चीन की ओर से भारतीय क्षेत्र को हड़पने के बारें में सच्चाई का खुलासा करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि चीन ने कितना जमीन कब्जा किया है, सूचना आयोग इस जानकारी को देने के लिए बाध्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार घबराई हुई है।
चीन की ओर से जमीन कब्जाने के मामले को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स पर कई पोस्ट किए है। उन्होंने एक एक्स पोस्ट में आरोप लगाते हुए कहा कि चीन ने लद्दाख की 4064 वर्ग किमी जमीन हड़प ली है। इस सच से मोदी सरकार क्यों डरी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस पर पर्दा डाल देती है जब भी मैं इस पर जानकारी मांगता हूं। जाहिर है कि 15 जून 2020 को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। वहीं, चीन ने अपने सैनिकों की मौत की जानकारी नहीं दी थी।
ये भी पढ़ेः
सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…
शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि विरोधी मेरे रिटायरमेंट का समय न बताएं। …
एक 14 साल की लड़की का चार बच्चों के पिता ने यौन शोषण किया है।…
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तुझ को कितनों का…
फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…