Inkhabar logo
Google News
India-China Row: चीन के मुद्दे पर केंद्र के साथ कांग्रेस, खड़ेगे बोले- देश की संप्रभुता पर हम साथ

India-China Row: चीन के मुद्दे पर केंद्र के साथ कांग्रेस, खड़ेगे बोले- देश की संप्रभुता पर हम साथ

नई दिल्लीः कांग्रेस ने चीन के अरुणाचल पर अपना दावा करने वाले बयान का कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस ने कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चीन के बेतुके दावे जगजाहिर है और इसका माकूल जवाब दिया जाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल के मुद्दे पर राजनीति से हटकर भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा में हम केंद्र सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार से माकूल जवाब की उम्मीद करते हैं।

चीन ने किया था दावा

चीन के विदेशमंत्री के अरुणाचल प्रदेश को अपने क्षेत्र का हिस्सा बताए जाने की सोमवार को की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत के स्थानों का नाम बदलने तथा दूसरे देशों से संबंधित क्षेत्रों के नक्शे दोबारा बनाकर बेतुके दावे करने में चीन का कारनामा जगजाहिर है। अरुणाचल के सवाल पर भारत में राजनीतिक एकजुटता का चीन को संदेश देते हुए खड़गे ने कहा कि हम दलगत राजनीति से परे हटकर देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में एक साथ हैं।

खड़गे का भाजपा पर निशाना भी

अरुणाचल मामले में एकजुटता का संदेश देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने चीन को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार की नीति पर सवाल खडा करते हुए कहा कि चीन की हठधर्मिता के लिए पीएम मोदी की ‘लाल आंख’ दिखाने जैसी कार्रवाई नहीं करना जिम्मेदार है। खड़गे ने यह आरोप भी लगाया कि 15 जून 2020 को गलवन घाटी की घटना जिसमें 20 भारतीय बहादुर सैनिकों ने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी उसकी अनदेखी कर पीएम मोदी का चीन को क्लिन चिट देना भी इसके लिए जिम्मेदार है।

Tags

bjpcongressindia china rowinkhabarmallika arjun khargePM modi
विज्ञापन