India China Relation: एस जयशंकर बोले- हमने नहीं, चीन ने बिगाड़ा भारत से रिश्ता

कोलकाता। पड़ोसी देश चीन के साथ रिश्तों को लेकर आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया. कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत-चीन के संबंधों के बीच आई तल्खी पर टो टूक शब्दों में कहा कि हमने नहीं, चीन ने भारत के साथ अपने रिश्ते खराब किए […]

Advertisement
India China Relation: एस जयशंकर बोले- हमने नहीं, चीन ने बिगाड़ा भारत से रिश्ता

Vaibhav Mishra

  • June 30, 2023 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता। पड़ोसी देश चीन के साथ रिश्तों को लेकर आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया. कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत-चीन के संबंधों के बीच आई तल्खी पर टो टूक शब्दों में कहा कि हमने नहीं, चीन ने भारत के साथ अपने रिश्ते खराब किए हैं.

हमारी संप्रभुता को चुनौती दी

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते रखने की कोशिश की, लेकिन चीन ने हमसे संबंध बिगाड़े. चीन ने 1993 और 1996 में हुए समझौते का उल्लंघन किया. साथ ही उसने कभी भी भारत की संप्रभुता का सम्मान नहीं किया. उसने सीमा पर बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती कर हमारी संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश की. इसीलिए हमारे संबंधों में जो भी खटास आई है, उसके लिए चीन ही पूरी तरह से जिम्मेदार है.

हम सबसे मधुर संबंध चाहते हैं

जयशंकर ने आगे कहा कि भारत ने हमेशा अपने पड़ोसियों से मधुर संबंध चाहा है. हमने हर स्तर पर यह कोशिश की है. लेकिन चीन को भी समझना होगा कि उसकी वजह से ही दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़े हैं. अब चीन को ही इसे सुधारना होगा. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि आज एक वैश्विक शक्ति के रूप में भारत पूरे विश्व में सम्मानित है. हमारा स्टैंड पूरी तरह साफ है कि हम हमारी संप्रभुता और सामरिक स्थिति से कभी भी किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे.

Advertisement