India China Border Face Off News: चीनी सैनिक लोहे के रॉड और नुकीले डंडों से लैस होकर पहाड़ों की ओट लिए आए और 16 बिहार रेजिमेंट के जवानों पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से हरकत में आए भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को पूरी बहादुरी के साथ सामना किया और उन्हें खदेड़ते हुए पहाड़ी की ओट तक ले आए, इसी दौरान भारतीय और चीनी सैनिक पहाड़ी से नीचे गिरे.
लेह: India China Border Face Off News: मंगलवार की रात चीनी सैनिकों ने गलवान घाटी में पूरी योजना के साथ हमारे सैनिकों पर हमला किया जिसमें सेना के 20 जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक लोहे के रॉड और नुकीले डंडों के साथ ढूढ़ते हुए आए और हमारे सैनिकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू समेत 23 जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि इस झड़प में चीन के भी 40 जवान शहीद हुए हैं और उनका कमांडिंग अफसर भी मारा गया है.
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक चीनी सैनिक लोहे के रॉड और नुकीले डंडों से लैस होकर पहाड़ों की ओट लिए आए और 16 बिहार रेजिमेंट के जवानों पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से हरकत में आए भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को पूरी बहादुरी के साथ सामना किया और उन्हें खदेड़ते हुए पहाड़ी की ओट तक ले आए, इसी दौरान भारतीय और चीनी सैनिक पहाड़ी से नीचे गिरे. सूत्रों के मुताबिक करीब दो दर्जन सैनिक अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं जबकि 110 सैनिक ऐसे हैं जिन्हें इलाज की जरूरत है. बताया जा रहा है कि जिस कदर भारतीय सैनिक घायल हैं उन्हें देखते हुए शहीदों की संख्या और बढ़ सकती है.
बताया जा रहा है कि कर्नल संतोष बाबू ने चीनी सेना को पेट्रोल प्वाइंट 14 पर बनाए गए अस्थायी टेंट हटाने को कहा था. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच चुशूल में हुई मीटिंग में तय हुआ था कि चीन वो टेंट हटा लेगा लेकिन सहमति के बावजूद चीन ने वो टेंट नहीं हटाया. सूत्रों के मुताबिक प्वाइंट 14 पर चीनी सैनिकों ने बड़े बड़े पत्थर भारतीय चौकियों पर फेंकने शुरू किए.