नई दिल्ली. CDS Bipin rawat demise सीडीएस बिपिन रावत और अन्य 11 जवानों के पार्थिव शरीर ले जा रही गाड़ियों में से एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसा मेट्टापलयम के पास बुर्लियार का बताया जा रहा है. ख़बरों मुताबिक इस हादसे में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर हैं. हालांकि अभी तक घटना […]
नई दिल्ली. CDS Bipin rawat demise सीडीएस बिपिन रावत और अन्य 11 जवानों के पार्थिव शरीर ले जा रही गाड़ियों में से एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसा मेट्टापलयम के पास बुर्लियार का बताया जा रहा है. ख़बरों मुताबिक इस हादसे में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर हैं. हालांकि अभी तक घटना कैसे हुई इसकी बात की जानकारी सामने नहीं आई हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पार्थिव शरीर ले जा रही एक एम्बुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई और दिवार से जा टकराई।
जिस जगह से CDS बिपिन रावत और अन्य जवानो का पार्थिव शरीर ले जाया जा रहा था, वहां पर मौजूद सभी लोगों ने फूल बरसाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीँ एम्बुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तुरंत एक नई एम्बुलेंस का इंतज़ाम किया गया और पार्थिव शरीरों को आगे के लिए भेजा गया.
CDS Bipin rawat demise ख़बरों के मुताबिक cds बिपिन रावत और अन्य 13 लोगों के पार्थिव शरीर को C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान से दिल्ली लाया जा रहा हैं. पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट जाएंगे और जवानो को श्रद्धांजलि देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि cds बिपन रावत का पुरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घटना में एकमात्र बचें हुए ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह को लाइफ सिस्टम सपोर्ट में रखा गया है.