Inkhabar logo
Google News
India- canada raw: जस्टिन ट्रूडो ने यूएई के राष्ट्रपति से की बात, भारत- कनाडा विवाद सहित इजरायल के मुद्दे पर हुई चर्चा

India- canada raw: जस्टिन ट्रूडो ने यूएई के राष्ट्रपति से की बात, भारत- कनाडा विवाद सहित इजरायल के मुद्दे पर हुई चर्चा

नई दिल्लीः इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संयुक्त अरब अमिरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के इस मुद्दे पर बात की। इस दौरान कनाडा- भारत विवाद पर भी चर्चाएं हुई। दोनों नेताओं ने इजरायल- फिलस्तीन संघर्ष के मौजूदा हालात पर भी बात की। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कानून का सम्मान होना चाहिए। दोनों नेता ने नागरिकों के जीवन पर भी चर्चा की। जस्टिन ट्रूडो ने इस दौरान भारत – कनाडा विवाद पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।

जस्टिन ट्रूडो ने एक्स ( ट्वीट ) पर लिखा कि आज मैंने यूएई के राष्ट्रपति से फोन पर बात की। हमने इजरायल – हमास युद्ध पर चिंता व्यक्त की है। हमने निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा- भारत के बीच जारी युद्ध पर भी बातचीत की।

सुनक और ट्रडो ने की बात

कनाडाई राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने ब्रिटेन के पीएन ऋषि सुनक से भी बात की। दोनों नेताओं ने खुलकर भारत – कनाडा विवाद पर चर्चा की। इस दौरान पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि उम्मीद है जल्द ही विवादों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि हर देश को राजनयिक संबंधों पर वियाना क्नवेंशन के नियमों का पालन करना चाहिए। इस दौरान ट्रूडो ने सुनक को भारत में कनाडाई से संबंधित पर ताजा जानकारी साझा की।

जर्मनी ने इजरायल पर हुए हमले कि निंदा की

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने एक दिन पहले हिमास के हमले की निंदा करते हुए कहा था कि इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का हमेशा समर्थन करता हूं तो वहीं जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा था कि इजरायल पह हमले की खबर से स्तबध हूं।

Tags

British PM and Justin Trudeau talked over India Canada disputeIndia-CanadainkhabarJustin TrudeauOttawa New DelhiRishi SunakRishi Sunak said Ottawa New Delhi reduce tension
विज्ञापन