नई दिल्ली. BJP National Executive Meeting बीजेपी की राष्ट्रीय कार्रकारिणी की बैठक ख़त्म हो चुकी है. बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। बैठक में लगभग 342 नेताओं ने भाग लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओ को कई अहम बाते बताई।
मोदी का पार्टी को सन्देश
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सहजता ही जीवन है, सभी नेता सहज रहे. साथ ही कहा कि सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है और इस कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने सेवा की नई संस्कृति की शुरुआत की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सामान्य आदमी के मन के विश्वास का सेतु बनना होगा. साथ ही उन्होंने सेवा और संकल्प के आधार पर पार्टी की परंपरा के आधार पर आगे बढ़ना को कहा. उन्होंने कहा कि पिछले 19 महीने के कार्यकाल में केवल राजनीति नहीं बल्कि सेवा को जिस तरह आधार बनाया गया, उससे देश की राजनीति में जोड़कर आगे बढ़ाया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में कमल पुष्प कार्यक्रम को लॉन्च किया, जो नमो एप पर चलेग। इस बैठक में आगामी चुनावी क्षेत्रों के मुख्यमंत्री ने प्रेजेंटेशन दी और रणनीतिक तरीके से कैसे चुनाव जीता जा सकता उसपर अपनी तैयारियां बैठक में रखी.राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…