Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI Memes: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, ट्विटर, फेसबुक सोशल मीडिया पर आ गई फनी मीम्स की बाढ़, देखिए कुछ ऐसी ही फनी मीम्स

India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI Memes: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, ट्विटर, फेसबुक सोशल मीडिया पर आ गई फनी मीम्स की बाढ़, देखिए कुछ ऐसी ही फनी मीम्स

India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI Memes: क्रिकेट विश्व कप 2019 के सबसे बड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को लगातार 7 बार हराकर रिकॉर्ड बना दिया है. भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स जबरदस्त फनी मीम्स और मीडियो शेयर कर कर रहे हैं. देखिए कुछ ऐसे ही मीम्स और वीडियो जो ट्विटर और फेसबुक हर सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI Memes
  • June 17, 2019 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मैनचेस्टर: वर्ल्ड कप में बीते रविवार को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. भारत की ओर से दिए गए 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 40 ओवर में 212 रन ही बना सकी. मैच में बारिश ने खलल डाला और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत ने मैच जीत लिया. भारत के मैच जीतते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और वीडियो की बाढ़ आ गई. भारतीय फैन्स ने फनी मीम्स और वीडियो बनाकर ट्विटर , फेसबुकर पर जमकर शेयर किया.

टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद पूरे देश में जश्न का महौल है. ट्विटर, फेसबुक और तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर फनी मीम्स, वीडियो, जीआईएफ और अन्य मेसेज वायरल हो रहे हैं. भारतीय फैन्स की ट्रोल आर्मी पाकिस्तान टीम को अच्छे से सोशल मीडिया पर जवाब दे रही है. तो आईए देखते हैं ट्विटर पर भारत की जीत पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार फनी मीम्स और वीडियोज.

भारत की जीत पर पाकिस्तान के खेल प्रेमियों की प्रतिक्रिया.

ये वाला मीम्स देखिए जो पाकिस्तान कप्तान सरफराज अहमद के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर बनाया गया है.

https://twitter.com/imAditya_pandey/status/1140303880120492032

https://twitter.com/highstoner4200/status/1140301458463576065

शोएब मलिक के जीरो पर आउट होने पर बनाया गया मीम.

आपको बता दें कि इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 140 रन बनाए. वहीं शिखर धवन की जगह ओपन करने आए केएल राहुल ने 57 और कप्तान विराट कोहली ने 77 रनों की पारी खेली. वहीं पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही और बाबर आजम एवं फखर जमां ने टीम को संभाला. लेकिन बाद में लगातार विकेट गिरता रहा और कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और विजय शंकर के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम बेबस दिखी.

https://twitter.com/highstoner4200/status/1140323183049895936

Salman Khan Congratulate Team India: सलमान खान ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारत की जीत पर दी बधाई, लिखा- भारत की तरफ से भारत को जीत की बाधाई

India Beats Pakistan in ICC World Cup 2019 Manchester ODI: भारत पाकिस्तान मैच में विराट कोहली आउट नहीं थे फिर भी पवेलियन लौट गए, पेश की खेल भावना की मिसाल

Tags

Advertisement