भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का PM मोदी-शेख हसीना ने किया उद्घाटन, हर साल बहेगा 10 लाख टन डीजल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दोनों देशों के संबंधों में एक नए अध्याय की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश ने पीएम शेख हसीना […]

Advertisement
भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का PM मोदी-शेख हसीना ने किया उद्घाटन, हर साल बहेगा 10 लाख टन डीजल

Vaibhav Mishra

  • March 18, 2023 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दोनों देशों के संबंधों में एक नए अध्याय की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश ने पीएम शेख हसीना के नेतृत्व में उल्लेखनीय प्रगति की है। आज हर भारतीय को गर्व है कि हम बांग्लादेश की इस विकास यात्रा में योगदान दे पाए हैं।

दोनों देशों के बीच बढ़ेगा ऊर्जा सहयोग

बता दें कि, साल 2017 में भारत और बांग्लादेश के बीच पाइपलाइन के जरिए डीजल आयात करने का एक समझौता हुआ था। इसके बाद मार्च 2022 में इस मैत्री पाइपलाइन को बनाने का कार्य शुरू हुआ। इस परियोजाना को दो साल में पूरा हो जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसमें देरी हुई। गौरतलब है कि, यह भारत और बांग्लादेश के बीच पहली सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन है। दोनों देशों के बीच इस पाइपलाइन से ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा।

बांग्लादेश के 7 जिलों में डीजल आपूर्ति

गौरतलब है कि, इस मैत्री डीजल पाइपलाइन में हाई-स्पीड डीजल 10 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष परिवहन करने की क्षमता है। अभी शुरूआती दिनों में ये उत्तरी बांग्लादेश के 7 जिलों में डीजल की आपूर्ति करेगी। बांग्लादेश के बिजली राज्य मंत्री नसरूल हामिद ने बताया है कि भारत और बांग्लादेश के बीच डीजल आयात करने के लिए करीब 131.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का निर्माण किया गया है। इस मैत्री पाइपलाइन का 5 किलोमीटर का हिस्सा भारत में और 126.5 किलोमीटर का हिस्सा बांग्लादेश में है। ये पाइपलाइन भारत के राज्य पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से बांग्लादेश के दिनाजपुर के पार्वतीपुर में मेघना पेट्रोलियम डिपो तक गई है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement