Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत बंद: SC-ST Act में संशोधन को लेकर मोदी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, ‘दलितों का आंदोलन केंद्र की नाकामी’

भारत बंद: SC-ST Act में संशोधन को लेकर मोदी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, ‘दलितों का आंदोलन केंद्र की नाकामी’

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अब बीजेपी की केंद्र और राज्य की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार की दलित नीत समझ में नहीं आ रही है. मूर्तियाँ तोड़ी जा रही है और जिंदा दलितों को मारा जा रहा है. कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है, बोलने वाले को भी नहीं बोलने का मौका मिल रहा है.

Advertisement
  • April 3, 2018 2:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. एससी एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर 02 अप्रैल को दलितों के देशव्यापी बंद के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने देश भर में हुए आंदोलन को मोदी सरकार की बड़ी नाकामी बताया. अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार समय रहते दलित समाज के प्रतिनिधियों से बात करती तो आंदोलन की स्थिति पैदा न होती. लेकिन सरकार ने दलितों से बात करना जरूरी नहीं समझा. दलितों का सरकार पर भरोसा नहीं है.

अखिलेश ने कहा कि फलस्वरूप आंदोलन की स्थिति पैदा हो गयी. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी को भी अपने सम्मान और अधिकारों के लिए आंदोलन का सहारा लेना पडे. अखिलेश ने आगे कहा कि सपा दलितों की भावनाओं को समझती है तथा संयम बरतने की अपील करती है. सपा दलित हितों के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने दलित समाज को सम्मान का अधिकार दिया है. उन्हें कोई भी कानूनी अधिकारों से वंचित नहीं कर सकता.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा ‘सरकार की ये कैसी ‘दलित-नीति’ है कि न तो वो दलितों की मूर्तियां तोड़ने से लोगों को रोक रही है न उनकी हत्याएं करने से और ऊपर से नाम व एक्ट बदलने की भी साज़िश हो रही है. ये सब क्यों हो रहा है और किसके इशारे पर, ये बड़ा सवाल है. क्या दलितों को सरकार से मोहभंग की सज़ा दी जा रही है?’

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि कीमतें आसमान छू रही हैं, क्योंकि मोदी सरकार ने 10 बार तेल पर ड्यूटी बढ़ा दी है. सरकार जनता के पैसे से सरकार का खजाना भर रही है. अगर मोदी सरकार आम लोगों पर ध्यान दे दे तो अभी भी तेल के दाम 10-15 रुपये प्रति लीटर कम हो सकते हैं.

Tags

Advertisement