Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India And world Ageing UN Report: 2050 तक दुनिया का हर छठा आदमी होगा बूढ़ा, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा

India And world Ageing UN Report: 2050 तक दुनिया का हर छठा आदमी होगा बूढ़ा, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा

India And world Ageing UN Report: हाल ही में यूएन ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक साल 2050 तकदुनिया में हर 6 में से एक व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष से ज्यादा हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार साल 2027 तक भारत चीन को पछाड़ते हुए सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा.

Advertisement
India And world Ageing UN Report
  • June 19, 2019 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत की जनसंख्या को लेकर हाल ही में यूएन ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक 2027 तक भारत चीन को जनसंख्या के मामले में मात दे सकता है. अगले 8 सालों में भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन सकता है. यूएन रिपोर्ट के मुताबिक 2019 से 2050 तक दुनिया की आबादी लगभग 9.7 बिलियन हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार भारत समेत नाइजीरिया, पाकिस्तान, कांगो, इथियोपिया, तंजानिया, इंडोनेशिया, इजिप्ट और अमेरिका ये 9 देश हैं जिनका आबादी में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी दिखाई देगी. यूएन रिपोर्ट के मुताबिक साल 2050 तक दुनिया में हर 6 में से एक व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष से ज्यादा होगी जबकि वर्तमान में हर 11 लोगों में से एक आदमी की उम्र 65 साल से अधिक है.

रिपोर्ट के अनुसार विश्व के उत्तरी अफ्रीका, एशिया और लातीनी अमेरिकी देशों में अगले 30 सालों में बूढ़े लोगों की संख्या दोगुनी हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में दुनिया भर में पहली बार 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को जन्म दिया है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि साल 2050 तक हर 6 में से एक व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष या उससे अधिक होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग भारत की आबादी का लगभग सातवां हिस्सा बन जाएगा. भारत में तब तक 15-24 उम्र ग्रुप के लोग (13.8%) 65 वर्ष या उससे अधिक लोगों (13.6%) की संख्या को पछाड़ देंगे.

यूएन ने कुछ समय पहले अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि भारत साल 2022 तक चीन को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश बन सकता है. साल 2017 में यूएन की रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 तक जनसंख्या के मामले में भारत चीन को पछाड़ देगा. साल 2019 तक चीन की जनसंख्या करीब 143 और भारत की 137 करोड़ है जो दुनिया की आबादी में 17 और 18 फीसदी की भागीदारी है. वहीं जनसंख्या के मामले में अमेरिका फिलाहल तीसरे नंबर पर है.

कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबला, इस ड्रीम इलेवन टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

India to Cross China Population UN Report: यूएन रिपोर्ट में खुलासा- 2027 तक चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा भारत

Tags

Advertisement