नई दिल्ली: यूक्रेन रूस का युद्ध अभी भी नहीं थमा है. इस युद्ध को छिड़े 11 महीने से ज़्यादा बीत चुके हैं. इस बीच दुनिया की नज़र भारत और रूस के रिश्तों पर भी है. इसी कड़ी में आज(9 फरवरी) भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से […]
नई दिल्ली: यूक्रेन रूस का युद्ध अभी भी नहीं थमा है. इस युद्ध को छिड़े 11 महीने से ज़्यादा बीत चुके हैं. इस बीच दुनिया की नज़र भारत और रूस के रिश्तों पर भी है. इसी कड़ी में आज(9 फरवरी) भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. इस मुलाकात में राष्ट्रपति पुतिन और एनएसए डोभाल के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. इसके अलावा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में काम जारी रखने पर सहमति भी बनी. इस मुलाकात की जानकारी रूस में भारत के दूतावास ने दी है.
"NSA Ajit Doval called on President Putin. Wide-ranging discussion on bilateral and regional issues. Agreed to continue work towards implementing the India-Russia strategic partnership," tweets Embassy of India in Russia
(Pic: Embassy of India in Russia's Twitter handle) pic.twitter.com/xHwA74PXwg
— ANI (@ANI) February 9, 2023
रूस में भारत के दूतावास ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘एनएसए अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की है. द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई है. भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में भी काम जारी रखने के लिए दोनों देशों के बीच सहमति बनी है. गौरतलब है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इस समय अपने दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रूस पहुंचे हैं। उनका ये दौरा बुधवार(8 फरवरी) को शुरू हुआ था.
गौरतलब है कि इस समय भारत और रूस के बीच रिश्ते मधुर बनी हुए हैं. बीते दिनों भारत और बीबीसी के बीच गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंटरी को लेकर छिड़ी जंग में रूस का बयान इस बात का सबूत है.
पीएम मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को लेकर रूस ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन उर्फ़ बीबीसी पर हमला किया था. रूस ने बीबीसी पर विभिन्न मोर्चों पर सूचना युद्ध (Information War) छेड़ने का आरोप लगाया है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “इस तथ्य पर मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि यह डॉक्यूमेंट्री BBC की ओर से विभिन्न मोर्चों पर सूचना युद्ध छेड़ने का एक और सबूत है. रूस के खिलाफ ही नहीं बल्कि स्वतंत्र नीति का पालन करने वाले अन्य देशों के खिलाफ भी बीबीसी यही काम करता है.”
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद