नई दिल्लीः डोकलाम विवाद के बाद पहली बार भारत और चीन के बीच सीमा वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच पेइचिंग में सीमा को लेकर बातचीत हुई. भारतीय दूतावास ने बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सीमा वार्ता रचनात्मक और सकारात्मक रही. बता दें कि डोकलाम में दोनों देश के बीच करीब ढाई महीने से गतिरोध जारी था. हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे. दोनों देशों के बीच यह बातचीत वर्किंग मकैनिजम फॉर कंसल्टेशन एंड कोऑर्डिनेशन ऑन इंडिया- चाइना बार्डर अफेयर्स के अंतर्गत हुई. दोनों पक्षों के बीच विश्वास बहाली उपायों एवं सैन्य संपर्कों को बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई है.
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) प्रणय वर्मा और चीन के एशियाई मामलों के विभाग के महानिदेशक श्याओ कियान के बीच यह बातचीत हुई. बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी हुए बयान में यह कहा गया है कि भारत-चीन मामलों पर विचार-विमर्श एवं समन्वय के कार्यकारी तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) का 10वां दौर बीजिंग में आयोजित हुआ. भारत-चीन की सीमाई इलाकों में अमन चैन कायम रखने के लिए विचार-विमर्श एवं समन्वय के संस्थागत तंत्र के तौर पर डब्ल्यूएमसीसी की स्थापना 2012 में हुई थी. डबल्यूएमसीसी के तहत बातचीत का फोकस सीमाई इलाकों में शांति स्थापित करना होता है. सीमा पर बार-बार होने वाली घुसपैठ से होने वाले तनाव से निपटने और सीमा सुरक्षा कर्मियों के बीच संवाद सहित संचार एवं सगयोग को मजबूत करने को लेकर विचारों के आदान प्रदान करने के लिए इसकी स्थापना हुई थी. बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद के दायरे में 3,488 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) है. चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत कह कर उस पर अपना दावा ठोंकता है जबकि भारत जोर देकर कहता है कि अक्साई चिन का इलाका इस विवाद में है. साल 1962 के युद्ध के दौरान चीन ने अक्साई चिन इलाके पर कब्जा कर लिया था.
यह भी पढ़ें- अब ड्रैगन की हर चाल को मात देगा ITBP इंटेलिजेंस स्कूल, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ चीन की खतरनाक साजिश, 1000 किमी लंबी सुरंग में बना रहा है पानी बम
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…