नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है. जानकारी के मुताबिक इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने का फैसला किया है.
अभी तक नो-कॉन्फिडेंस मोशन पर 70 सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. वहीं सभापति जगदीप धनखड़ ने फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई है. इंडिया’ गठबंधन की सभी पार्टियों ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति जताई है. बता दें इंडिया गठबंधन ने धनखड़ पर पक्षपातपूर्ण कामकाज का आरोप लगाया है.
संविधान के अनुच्छेद 67(ख) में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति को राज्य सभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित प्रस्ताव तथा लोक सभा की स्वीकृति के द्वारा उसके पद से हटाया जा सकता है. वहीं कोई भी प्रस्ताव पेश करने से पहले कम से कम 14 दिन का नोटिस देना होगा. इसके अलावा बताना होगा कि हम ऐसा कोई प्रस्ताव लाने के इरादा है.
सोमवार को राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर हंगामा किया, जिसके कारण उच्च सदन की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 3:10 बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. NDA के सदस्यों ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर विदेशी संगठनों और लोगों के खिलाफ साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. इसके विपरीत कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने अडानी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाया और पीएम मोदी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई कांग्रेस सदस्यों ने सोमवार को अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उन पर राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़े: RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा होंगे, तीन साल का होगा कार्यकाल
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…