Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन की महारैली की तैयारी, पढ़ें यहां रैली में कौन-कौन होगा शामिल….

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो करने के बाद अब इंडिया गठबंधन भी मुंबई में महारैली करने की तैयारी में हैं. इस रैली में कई विपक्षी दलों के कई दिग्गज भी शामिल होंगे. बता दें कि कांग्रेस से जो शामिल होंगे वो, मल्लिकार्जुन खरगे, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, शिवसेना से उद्धव […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन की महारैली की तैयारी, पढ़ें  यहां रैली में कौन-कौन होगा शामिल….

Zohaib Naseem

  • May 16, 2024 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो करने के बाद अब इंडिया गठबंधन भी मुंबई में महारैली करने की तैयारी में हैं. इस रैली में कई विपक्षी दलों के कई दिग्गज भी शामिल होंगे. बता दें कि कांग्रेस से जो शामिल होंगे वो, मल्लिकार्जुन खरगे, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, एनसीपी नेता शरद पावर इस रैली में पहुंचे थे. बता दें कि ये रैली शुक्रवार की शाम 6 बजे होगी. हालांकि इस रैली से कोई भी गांधी परिवार के लोग शामिल नहीं होंगे.

सम्मेलन को कौन संबोधित करेंगे?

 

इंडिया गठबंधन की इस रैली में दो और नेता नहीं शामिल हो सकेंगे, यानी कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. वहीं महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि 18 मई को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन है, जहां विपक्षी गठबंधन के नेता इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इंडिया गठबंधन की ये जो रैली होने जा रही है वो बांद्रा कॉम्प्लेक्स में होगीं.

 

बीएमसी ने किया आवेदन को खारिज

 

शिवसेना ने 17 मई के लिए शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन की रैली के लिए आवेदन दिया था , जिसे बीएमसी ने खारिज कर दिया था. इसके बजाय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को रैली को आयोजित करने के लिए अनुमति दे ती थी. वहीं मनसे ने बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के बारे में कुछ करने का फैसला किया. उन्होंने ये फैसला कि वो समर्थन और प्रचार करेंगे.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

 

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आ जाती है तो, देश की जो संपत्ति है वो मुसलमानों को बांट देगी. वहीं इसको सुनने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी चेन्निथला ने कहा कि पीएम पद रहते हुए ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए. लेकिन पीएम मोदी के पास पिछले 10 सालों में जो उन्होंने काम किया है वो बोलने लायक नहीं है, वहीं वो हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान आदि पर भाषण दिए जा रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: Monsoon: जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, वक्त से पहले आ रहा मॉनसून

ये भी पढ़ें: Dubai Police: खोई हुई घड़ी को भारतीय बच्चे ने किया वापस, दुबई पुलिस ने किया सम्मानित

 

Advertisement