नई दिल्ली: मंगलवार यानी 19 दिसंबर को अशोक होटल में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ यानी इंडिया की बैठक (India Alliance Meeting Points) हुई है. इस बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे समेत नए सिरे से रणनीति बनाने और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई है. इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा है.
इन पांच मुख्य मुद्दों पर हुई चर्चा (India Alliance Meeting Points)
- सीटों का बंटवारा– इंडिया गठबंधन की इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है. बैठक में भाजपा के खिलाफ 400 सीटों पर कॉमन कैंडिडेट उतारने का टारगेट रखने पर बात हुई है. कांग्रेस इन 400 सीटों में से करीब 300 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारने की कोशिश में है. वहीं अन्य दलों को कांग्रेस सिर्फ 200-250 सीटों पर कैंडिटेट उतारने का मौका देना चाहती है.
- कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी– बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन का कोऑर्डिनेटर कौन होगा, इस पर भी चर्चा हुई. कोऑर्डिनेटर के लिए उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के नाम आगे हैं.
- चुनावी रणनीति– मीटिंग में लोकसभा चुनाव में राजनीतिक मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई है. पार्टी दलों ने बीजेपी के हिंदुत्व जैसे मुद्दों के जवाब में अपने अलग मुद्दे जनता के सामने रखने की रणनीति बनाई है. इसके साथ ही बैठक में बीजेपी के विरोध के अलावा दूसरे प्लान पर भी बात हुई.
- चुनावी रैलियां– I.N.D.I.A के नेताओं ने चुनावी रैलियों पर भी चर्चा की. कहां और कितनी रैलियों करनी है और इसमें स्टार कैम्पेनर कौन होंगे, इसपर भी बात हुई. इसके अलावा बैठक में यह भी तय हुआ कि चुनाव अभियान की ब्रांडिंग के लिए किन एजेंसियों की मदद ली जाएगी.
- सदन से सांसदों के निलंबन का विरोध– मंगलवार को हुई इस बैठक में विपक्षी दलों ने लोकसभा और राज्यसभा से 141 सांसदों के निलंबन पर भी बात की. इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष विरोध प्रदर्शन करेगा.
यह भी पढ़ें: INDIA Meeting Reactions: विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद सदस्यों ने कही ये बातें