Advertisement

INDIA Alliance On MPs Suspension: सांसदों के निलंबन का I.N.D.I.A. करेगी खिलाफत, सत्र में कार्यवाही का होगा बहिष्कार

नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा से एक साथ कई सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. अब तक दोनों संसदों से 90 से ज्यादा सांसद सस्पेंड किए जा चुके हैं. इन सांसदों को सदनों में हंगामा करने के लिए निलंबित किया गया है. अब इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance On MPs Suspension) ने इस पूरे मामले […]

Advertisement
INDIA Alliance On MPs Suspension: सांसदों के निलंबन का I.N.D.I.A. करेगी खिलाफत, सत्र में कार्यवाही का होगा बहिष्कार
  • December 18, 2023 10:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा से एक साथ कई सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. अब तक दोनों संसदों से 90 से ज्यादा सांसद सस्पेंड किए जा चुके हैं. इन सांसदों को सदनों में हंगामा करने के लिए निलंबित किया गया है. अब इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance On MPs Suspension) ने इस पूरे मामले के लेकर सरकार का विरोध करने का फैसला लिया है. इंडिया गठबंधन ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ रणनीति बनाई है.

इंडिया गठबंधन ने बनाई रणनीति

लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करने पर निलंबित किए गए सभी विपक्षी सांसदों को लेकर इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance On MPs Suspension) ने रणनीति बनाई है. जानकारी के मुताबिक, कल यानी मंगलवार (19 दिसंबर) से इंडिया गठबंधन संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा. कल से इस गठबंधन के सांसद दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे.

इतने सांसद हुए निलंबित

सोमवार को लोकसभा के बाद राज्यसभा के 34 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड (MPs Suspended From Rajyasabha) कर दिया गया है. इन्हें सभापति की बात की अवहेलना करने के लिए निलंबित किया गया है. इन 34 सांसदों को संसद के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है. वहीं, 11 सासंद प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने तक के लिए सस्पेंड हुए हैं. इससे पहले लोकसभा से भी 34 सासंदों को सस्पेंड कर दिया गया था. इन्हें लोकसभा में हंगामा करने के लिए निलंबित किया गया था.

यह भी पढ़ें: MPs Suspended From Rajyasabha: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा के भी 34 सांसद हुए निलंबित

Advertisement