Inkhabar logo
Google News
INDIA Alliance Convener: I.N.D.I.A की मीटिंग खत्म, अब नीतीश को संयोजक बनाने का होगा ऐलान?

INDIA Alliance Convener: I.N.D.I.A की मीटिंग खत्म, अब नीतीश को संयोजक बनाने का होगा ऐलान?

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है. खबरें आ रही हैं कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक (INDIA Alliance Convener) बनाया जा सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि आज यानी बुधवार (3 जनवरी) को इंडिया गठबंधन की हुई ऑनलाइन मीटिंग में नीतीश को संयोजक बनाने का ऐलान किया जा सकता है. हालांकि, अभी इस मामले को लेकर गठबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन चर्चा तेज है.

नीतीश कुमार बनेंगे संयोजक?

राजनीतिक गलियारों में इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि नीतीश ने जो ललन सिंह को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाकर दांव चला था, उससे कांग्रेस पर दबाव बना है. एक बार फिर से नीतीश कुमार के पलटी मारने पर संशय बना हुआ है. इंडिया गठबंधन की जूम एप्प पर ऑनलाइन मीटिंग खत्म हो गई है. अब कयास लगाया जा रहा कि नीतीश कुमार को संयोजक (INDIA Alliance Convener) बनाने का ऐलान हो सकता है.

इन नेताओं से जताई सहमति

नीतीश को संयोजक बनाए जाने की बात से तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के नेता भी काफी खुश हैं. उनका मानना है कि नीतीश के संयोजक बनने के बाद बिहार में सीएम की कुर्सी उनके नेता तेजस्वी यादव को मिलने के आसार बढ़ जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश को संयोजक बनाने को लेकर कांग्रेस ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी के तेजस्वी यादव सहित शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बात कर ली है. इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि लेफ्ट और दक्षिण भारत के नेताओं की तरफ से भी नीतीश के नाम पर सहमति मिल गई है.


Also read:

Tags

‘बृजभूषण सिंह के लोग दे रहे धमकी’akhilesh yadavcongresshindi newsIndia AllianceINDIA Alliance convenerINDIA Alliance Convener nitish newsINDIA Alliance meetingINDIA Alliance Online MeetingIndia News In Hindiinkhabarjdulatest india news updatesNational News In HindiNews in HindiNitish KumarTejaswi Yadavइंडिया अलायंसइंडिया अलायंस ऑनलाइन मीटिंगइंडिया अलायंस मीटिंगइंडिया अलायंस संयोजकइंडिया गठबंधनकांग्रेसकारोबारी को धमकाने का है आरोपनीतीश कुमारसाक्षी मलिक ने सरकार से मांगी सुरक्षा SC: हिमाचल प्रदेश के डीजीपी के ट्रांसफर पर एससी ने लगाई रोक
विज्ञापन