नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है. खबरें आ रही हैं कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक (INDIA Alliance Convener) बनाया जा सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि आज यानी बुधवार (3 जनवरी) को इंडिया गठबंधन की हुई ऑनलाइन मीटिंग में नीतीश को संयोजक बनाने का ऐलान किया जा सकता है. हालांकि, अभी इस मामले को लेकर गठबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन चर्चा तेज है.
राजनीतिक गलियारों में इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि नीतीश ने जो ललन सिंह को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाकर दांव चला था, उससे कांग्रेस पर दबाव बना है. एक बार फिर से नीतीश कुमार के पलटी मारने पर संशय बना हुआ है. इंडिया गठबंधन की जूम एप्प पर ऑनलाइन मीटिंग खत्म हो गई है. अब कयास लगाया जा रहा कि नीतीश कुमार को संयोजक (INDIA Alliance Convener) बनाने का ऐलान हो सकता है.
नीतीश को संयोजक बनाए जाने की बात से तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के नेता भी काफी खुश हैं. उनका मानना है कि नीतीश के संयोजक बनने के बाद बिहार में सीएम की कुर्सी उनके नेता तेजस्वी यादव को मिलने के आसार बढ़ जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश को संयोजक बनाने को लेकर कांग्रेस ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी के तेजस्वी यादव सहित शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बात कर ली है. इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि लेफ्ट और दक्षिण भारत के नेताओं की तरफ से भी नीतीश के नाम पर सहमति मिल गई है.
Also read:
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…