श्रीनगर। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकने वाले वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस वक्त कश्मीर दौरे परे हैं। वहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। खड़गे ने कहा है कि आजादी कांग्रेस की देन है, जब मोदी और शाह पैदा नहीं हुए थे तब भारत आजाद हो चुका था।
खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि अमित शाह जहां भी जाते हैं सिर्फ देश को तोड़ने की बात करते हैं। इस देश के लिए जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने कुर्बानी दी है। आपकी (मोदी-शाह) क्या कुर्बानी है?
पिछले 70 साल में कोई विकास नहीं हुआ के सवाल पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर इतने सालों में कुछ नहीं हुआ होता, तो एम्स, इतने डॉक्टर और इंजीनियर बन पाते? माना जा रहा है कि खड़गे ने केंद्री गृह मंत्री के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें शाह ने कहा था कि कश्मीर में पिछले 7 दशक में कुछ नहीं हुआ है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनावी मैदान में दो उम्मीदवार हैं। वैसे नामांकन तीन नेताओं ने भरा था, जिसमें शशि थरूर और मल्लिका अर्जुन खड़के का नामांकन पत्र वैध पाया गया है। झारखंड के नेता के यंत्र पार्टी के नामांकन को रद्द कर दिया गया था। इस चुनाव में जहां मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार का समर्थन प्राप्त है, वहीं थरुर अपने दम पर राज्य-राज्य घूमकर प्रचार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा। वोटिंग सुबह 10 बजे से 4 बजे के बीच और सीक्रेट बैलेट के जरिए होगी। इसके लिए 67 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय में भी पोलिंग बूथ बनाया जाएगा। जहां पर केंद्रीय नेतृत्व के नेता वोट डालने जाएंगे।18 तारीख को राज्यों से बैलेट बॉक्स को दिल्ली लाया जाएगा और 19 तारीख को वोटों की गिनती के बाद नतीजों का ऐलान होगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में खुलकर बोलने वाली दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता और प्रभावशाली लॉरा लूमर…
1980 के दशक में अफगानिस्तान में हिंदू व्यापारिक समुदाय सक्रिय था, जो व्यापार और व्यवसाय…
आर्थिक सुधारों के जनक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार (28 दिसंबर 2024) को निगम…
Nitish Reddy Century: नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़…
दिल्ली में नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं।…
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "दिल्ली के कई बीजेपी नेताओं ने मुझसे कहा कि जीतना…