स्वतंत्रता दिवस 2018: लाल किले की प्राचीर से मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने की बात दोहराना नहीं भूले पीएम नरेंद्र मोदी

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए मुस्लिम महिलाओं, बहनों और बेटियों को तीन तलाक से जल्द आजादी दिलाने की बात कही.

Advertisement
स्वतंत्रता दिवस 2018: लाल किले की प्राचीर से मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने की बात दोहराना नहीं भूले पीएम नरेंद्र मोदी

Aanchal Pandey

  • August 15, 2018 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः आज पूरा देश आजादी की 72वीं वर्षगांठ मना रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण के बाद लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, कालेधन, रोजगार, किसानों की आय समेत तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में बात की. एक अहम मुद्दा जिस पर सभी की निगाहें रहीं वह था तीन तलाक. पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के हक की बात करते हुए जल्द तीन तलाक बिल को कानून की शक्ल देने की बात कही.

पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक के कारण मुस्लिम महिलाओं, बहनों और बेटियों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है लेकिन कुछ लोग इसे खत्म नहीं करने देना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वह मुस्लिम बहनों को विश्वास दिलाते हैं कि सरकार उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान’ का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि जन-जन को आरोग्य की सुविधा मुफ्त में मिले, इसके लिए आगामी 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान’ को शुरू किया जाएगा. इसके तहत 10 करोड़ परिवारों यानी करीब 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर देने का फैसला लिया गया है. 15 अगस्त से इसकी टेस्टिंग की शुरूआत की जा रही है.

पीएम मोदी ने करीब 82 मिनट तक भाषण दिया. यह 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले उनका आखिरी भाषण था. पीएम मोदी इससे पहले भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से एक घंटे से ज्यादा देश को संबोधित कर चुके हैं. 2017 में पीएम का भाषण थोड़ा छोटा था. इसका जिक्र उन्होंने अपने संबोधन में भी किया था. दरअसल सोशल मीडिया पर मिले सुझावों को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने अपना भाषण छोटा कर दिया था और कम समय में उन्होंने देश के सामने अपनी बात रखी थी.

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से 82 मिनट बोले नरेंद्र मोदी, PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

https://youtu.be/k9XcafBppxs

Tags

Advertisement