Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Independence Day Songs: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन बॉलीवुड गानों के साथ करें विश

Independence Day Songs: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन बॉलीवुड गानों के साथ करें विश

Independence Day 2018 Songs: स्वतंत्रता दिवस के आने में महज 2 दिन बाकी है. साल 1947 में 15 अगस्त के दिन हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. यह दिन उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का है. इसलिए बॉलीवुड के इन 5 देशभक्ति गाने सुनकर खुशी से मनाएं स्वतंत्रता दिवस.

Advertisement
Independence Day Songs: Top 5 Bollywood Songs Hindi for Everyone to Wish Happy Independence Day 2018
  • August 12, 2018 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 72वें स्वतंत्रता दिवस को आने में महज 2 दिन बाकी हैं. साल 1947 में हमारे देश को आजादी मिली थी, जिसकी याद में स्वतंत्रता दिवस को पूरे देशवासी मिलकर खुशी के साथ मनाते हैं. इसके साथ ही 15 अगस्त के दिन आने वाला स्वतंत्रता दिवस उन देश भक्तों की कुर्बानी याद करने का दिन है जिन्होंने आजादी की चाहत में अपनी जान दे दी. और आज हम आजाद देश केआजाद नागरिक हैं. स्वतंत्रता दिवस देश के 125 करोड़ लोगों के लिए बेहद गर्व का दिन है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराकर लोगों को संबोधन करते हैं.

इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर कार्यक्रम किए जाएंगे. इस दिन ब्रिटिश अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस एक पर्व की तरह मनाया जाता है. देश के स्कूलों में आजादी के इस दिन का सेलिब्रेशन किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड के वो 5 देशभक्ति गाने जिन्हें सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. आइए देखते हैं 5 देशभक्त बॉलीवुड गाने.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ए आर रहमान का यह गाना आपके रौगंटे खड़े कर देगा 

https://www.youtube.com/watch?v=zkpm3pc585I

ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी… गायक – लता मंगेशकर 

देश रंगीला-रंगीला… फिल्म फना 

https://www.youtube.com/watch?v=vYBAi3IOttU

दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए… फिल्म- कर्मा 

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी.. फिल्म- फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 

हैप्‍पी इंडिपेंडेंस डे 2018: स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रियजनों, दोस्तों को ये फेसबुक, व्‍हाट्सएप, एसएमएस, इमेजेस भेजकर कीजिए विश

Happy Independence Day messages and wishes in Hindi for 2018: 15 अगस्त पर अपनों को भेजें ये मैसेज और ग्रीटिंग्स

Tags

Advertisement