नई दिल्ली। देश आज अपने आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के इस खास मौके पर पूरे देश में अलग-अलग आयोजन होंगे और तिरंगा फहराया जाएगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारतवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।
पीएम मोदी सोमवार को स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष पर लगातार 9वीं बार लालकिले पर तिरंगे को फहराया और देशवासियों को संबोधित किया। इस बड़े आयोजन में कुल 7000 मेहमानों ने शिरकत की है। कोरोना महामारी के कारण से दो साल बेहद सीमित उपस्थिति में ही आजादी का उत्सव मनाया जा गया था।
उन्होंने अपने भाषण में महात्मा गांधी, सुबास चंद्र बोस, बाबा भीम राव अंबेडकर और भगत सिंह जैसे महापुरूषो को याद किया और उन सभी को श्रध्दाजंली दी। उन्होंने आगे कहा, ये देश का सौभाग्य रहा है कि नारायण गुरू हो या रवींद्र नाथ टैगोर हो ऐसे कई महापुरूष देश की चेतना को लगातार जगाते रहें।
मोदी ने लालकिले से आगे कहा कि, “कल 14 अगस्त को भारत ने विभाजन विभिषिका दिवस को बहुत भारी मन से मनाया। आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। तब देश के 75 साल में दिए गए सभी के बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं।”
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…