Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Independence Day 2019 Celebration Photo Video: आजादी की 73वीं सालगिरह पर देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 15 अगस्त के सेलिब्रेशन की देखे फोटो वीडियो

Independence Day 2019 Celebration Photo Video: आजादी की 73वीं सालगिरह पर देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 15 अगस्त के सेलिब्रेशन की देखे फोटो वीडियो

Independence Day 2019 Celebration Photo Video: पूरे भारत में 15 अगस्त 2019 हर्षोउल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है. भारत आज ही दिन 1947 में अंग्रजों से आजाद हुआ था. यहां देखें देशभर में किस तरह से 15 अगस्त का सेलिब्रेशन किया जा रहा है.

Advertisement
Independence Day 2019 Celebration Photo Video
  • August 15, 2019 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम-धाम के साथ पूरे देश में बनाया जा रहा है. आज ही के दिन देश यानी कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश के नाम संबोधन कर चुके हैं. अपने संबोधन के दौरान नरेंद्र मोदी ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष से सवाल भी किया. इसके अलावा उन्होंने अगले 5 वर्षों के कार्यकाल दौरान होने वाले कार्यों का भी जिग्र किया. देश के संबोधित करते हुए है पीएम मोदी ने कहा कि हमने  पिछले 5 वर्षों में इतना काम किया है कि जनता की उम्मीदें हमसे ज्यादा बढ़ गई हैं. पिछले सरकारों में अगर रेल की पटरियां बिछ जाती थी तो लोगों का लगता था कि बहुत काम हो गया है. 2014 से 2019 तक हमारी सरकार ने हर वर्ग के विकास का विकास किया है. इसी का नतीजा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में हमारी सरकार दोबारा आई है. 

कश्मीर से कन्याकुमारी में कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस-

 

 

 

 

Tags

Advertisement