Independence Day 2018 PM Modi Speech: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि इस योजना से करीब 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.
नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण में आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की 15 अगस्त से देश के अलग-अलग कोने में टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे 25 सितंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. पीएम ने कहा कि इस योजना से देश के 10 करोड़ परिवार (50 करोड़ लोगों) को 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में इस योजना का लाभ मध्यम और उच्च वर्ग को भी दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के मौके पर इस योजना को लॉन्च किया जाएगा. पीएम ने भाषण में कहा कि अगर घर में कोई बीमार पड़ जाए तो पूरा घर ही परेशानियों में डूब जाता है. चाहे कितनी ही अच्छी आय वाला परिवार हो, अस्पताल में आने वाला खर्च कोई नहीं उठा पाता. पीएम ने भाषण में स्वच्छता का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि स्वच्छता के कारण 3 लाख बच्चों का जीवन बच पाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि भारत अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ सकारात्मकता और आत्मविश्वास के बीच 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. मोदी ने 2019 के चुनाव से पहले अपने आखिरी स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा, “भारत ने अपना नाम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में दर्ज कराया है. इसने सकारात्मक माहौल बनाया है. हम इस तरह के सकारात्मक माहौल में आजादी का पर्व मना रहे हैं.” उन्होंने कहा, “देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है और नियमित रूप से नई ऊंचाइयां छू रहा है.”
2014 के बाद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई- पीएम मोदी
72वें स्वतंत्रता दिवस पर छावनी में तब्दील हुआ लाल किला
LIVE : 72nd Independence Day Celebrations – PM Narendra Modi’s address to the Nation from Red Fort – 15 August 2018. #IndependenceDayIndia https://t.co/O7GmBonE86
— BJP (@BJP4India) August 15, 2018