नई दिल्ली, अग्निपथ स्कीम को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध कर रही है. कई कांग्रेस नेता इस बीच केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के आलोचक हो गए हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी है. जहां अब कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी पर भाजपा नेताओं […]
नई दिल्ली, अग्निपथ स्कीम को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध कर रही है. कई कांग्रेस नेता इस बीच केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के आलोचक हो गए हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी है. जहां अब कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी पर भाजपा नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. सभी नेताओं ने इस बयान को बेहद शर्मनाक बताया है.
कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए सभी मर्यादाओं को लांघ दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री हिटलर की …. उन्होंने हिटलर की तानाशाही को पीएम मोदी के राज से तोलते हुए खूब निशाना साधा. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, हिटलर ने भी एक ऐसी ही संस्था बनाई थी, जिसका नाम था खाती. कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, मोदी हिटलर की राह चलेंगे तो …। अब इस बयान की प्रतिक्रिया में सबोध कांत को खूब लताड़ा जा रहा है. भाजपा के कई बड़े नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना करते हुए आपत्ति जताई है.
इस बयान पर झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि- ‘कांग्रेस हताश और निराश है, इसलिए उनके नेता ऐसा बयान देते हैं. पीएम मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं हैं देश के पीएम हैं’ वहीं विवादित बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला बोले- ‘गांधी परिवार इन चीजों को सहमति दे रहा है, कांग्रेस अपने नेताओं पर कार्रवाई नहीं करती है, कांग्रेस बताए क्या ये सत्याग्रह है?’ बता दें, कांग्रेस नेता केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे थे. जहां सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री पर यह विवादित और अपमानजनक टिप्पणी कर दी.
यह भी पढ़ें :